छोटी बहू actress name,छोटी बहू सीरियल में कोन कोन एक्टर है,radhika Dev,Chhoti Bahu Vishakha

छोटी बहू actress name,छोटी बहू सीरियल में कोन कोन एक्टर है,radhika Dev,Chhoti Bahu Vishakha


chhoti bahu serial: दोस्तों टीवी सीरियल तो बहुत देखे जाते हैं। भारत में और अभी हाल में ही टीवी सीरियल छोटी बहू बहुत पॉपुलर होता जा रहा है। और लोग इस सीरियल को काफी पसंद भी कर रहे हैं। क्योंकि दोस्तों इसमें कई एक्टर ऐसे हैं। जो कि उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। तो दोस्तों क्या आप जानते हैं। छोटी बहू सीरियल के उन एक्टरों के असली नाम के बारे में क्योंकि सीरियल में इन एक्टरों के नाम बदल दिए गए हैं। और उनकी रियल लाइफ और उनकी जिंदगी कैसी है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख में बताते हैं। छोटी बहू सीरियल के अभिनेता एवं अभिनेत्री के नाम व उनसे जुड़े हुए कुछ बातें।

1 विशाखा, प्रियंका तिवारी

दोस्तों आपको तो पता होगा कि विशाखा के नाम से छोटी बहू में कैरेक्टर निभाने वाली प्रियंका तिवारी एक यूट्यूब भी है। और वह फूड ब्लॉगिंग की चैनल चलाती हैं। तो दोस्तों प्रियंका तिवारी की यूट्यूब चैनल पर करीब ढाई मिलियन सब्सक्राइबर भी मौजूद हैं। और हम आपको बता दें कि प्रियंका तिवारी का जन्म 21 फरवरी 1990 को जयपुर राजस्थान में हुआ था।

2 राधिका, रुबीना दिलैक

दोस्तों छोटी बहू सीरियल में राधिका का कैरेक्टर निभाने वाली रुबीना दिलैक असल जिंदगी में किस तरह की लाइफ जीती हैं। तो दोस्तों आपको बता दें, कि रुबीना दिलैक का जन्म 26 अगस्त 1987 को हुआ था। और वह हिंदी टेलीविज़न में काम करती हैं। हालांकि 2020 में वह बिग बॉस 14 की विजेता भी बनी थी। और उन्होंने टीवी सीरियल छोटी बहू में राधिका शास्त्री की भूमिका निभाई है। और अगर रुबीना दिलैक की कुल संपत्ति की बात करें तो वह 29 करोड़ की मालकिन है। और वह हिंदी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री में आती हैं।

3 देव, अविनाश सचदेव

दोस्त छोटी बहू सीरियल में देव का कैरेक्टर निभाने वाले महान कलाकार अविनाश सचदेव का जन्म 22 अगस्त 1986 को हुआ था। और वह मुंबई में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए चले गए थे। और वहीं पर उन्होंने अपने करियर में कई सीरियल धारावाहिक में भी काम किया।

4 राजपुरोहित, सुरेंद्र पाल

दोस्तों राजपुरोहित का कैरेक्टर निभाने वाले सुरेंद्र पाल छोटी बहू सीरियल में अच्छा रोल निभाया है। अगर उनकी आयु की बात करें तो उनकी उम्र 71 वर्ष हो चुकी है। दोस्तों और वह 1953 मैं उनका जन्म लखनऊ में हुआ था। और वह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। और उन्होंने कई सीरियल और धारावाहिक में भी अपना रोल किया है। जिससे उनकी पहचान और लोकप्रियता भारत में अच्छी खासी बनी हुई है।

5 दादी मां, रीटा भादुड़ी

दोस्तों छोटी बहू सीरियल में दादी मां का किरदार निभाने वाली रीटा भादुड़ी छोटी बहू सीरियल के अलावा कई सीरियल में उन्होंने दादी की भूमिका का किरदार निभाया है। जैसे की धारावाहिक निमकी मुखिया में उन्होंने दादी मां का भी किरदार निभाया था। अगर उनके जन्म की बात करें तो उनका जन्म 4 नवंबर 1955 लखनऊ में हुआ था। और आपको बताने की उनकी 17 जुलाई 2018 को किडनी खराब होने की वजह से निधन हो गया।

6 विक्रम,अभिनव शुक्ला

दोस्तों अभिनव शुक्ला छोटी बहू सीरियल में विक्रम के रोल में नजर आए और उन्होंने इस सीरियल में अच्छा कैरेक्टर निभाया अगर उनके जन्म की बात करें तो उनका जन्म 27 सितंबर 1982 लुधियाना में हुआ था। उनकी आयु 41 वर्ष है। अगर उनकी पत्नी की बात करें तो रुबीना दिलेक हैं। जो कि उनका विवाह 2018 में हुआ था।

7 वैशाली शांतनु पुरोहित, प्रभा सिन्हा

दोस्तों छोटी बहू सीरियल में वैशाली शांतनु पुरोहित का किरदार निभाने वाली प्रभास सिंह ने अच्छा रोल निभाया है। अगर उनके जन्म की बात करें तो उनका जन्म 16 अप्रैल 1950 को हुआ था। आज वह 73 वर्ष की हो चुकी है।

Post a Comment

और नया पुराने