BCECEB Recruitment 2024:कोसीनियर रेजिडेंट ट्यूटर के 825 पदों पर भर्ती

BCECEB Recruitment 2024:कोसीनियर रेजिडेंट ट्यूटर के 825 पदों पर भर्ती 

 

BCECEB Recruitment 2024:कोसीनियर रेजिडेंट ट्यूटर के 825 पदों पर भर्ती

        BCECEB Recruitment 2024

 

दोस्तों जो भी उम्मीदवार बिहार में बीएससी सीनियर रेजिडेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं| तो वहइस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं| और आवेदन पत्र के लिए सभी उम्मीदवार पात्रता के जो भी मंद डंडों हैं| उनका पूरा करते हुए ऑनलाइन आवेदनकर सकते हैं| ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी को सुनिश्चित कर लें/

 

BCECEB Recruitment 2024:आयु सीमा
 

दोस्तों जो भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं| और बिहार में ट्विटर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं| तो उन सभी को बता दें कि इस वैकेंसी के अनुसार उनकी आयु सीमा इस प्रकार रखी गई है|

पुरुष की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए|

और महिला की आयु अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए|

इस वैकेंसी में सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट का भी नियम रखा गया है|

 

BCECEB Recruitment 2024:महत्वपूर्ण तिथियां

 

दोस्तों जो भी आवेदन करता है| इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं| तो वह सभी के लिए वैकेंसी के अनुसार आवेदन तिथि इस प्रकार रखी गई है| जैसे कि आवेदन की तिथि 5.4.2024 से आरंभ होकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25.4.2024 रखी गई है| और वहीं पर जो भी व्यक्ति परीक्षा शुल्क का भुगतान करना चाहते हैं| तो उनके लिए 25 4.2024 तक अंतिम तिथि रखी गई है| सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तिथि शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी और सभी उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र की तारीख शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी|

 

BCECEB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

 

दोस्तों बिहार में नौकरी करना चाह रहे जो भी युवा इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं |तो वह इस वैकेंसी के अनुसार आवेदन शुल्क इस प्रकार रखी गई है|

जैसे कि जनरल,ओबीसी,ईडब्ल्यूएस के सभी उम्मीदवारों के लिए 2250 रुपए देने होंगे|

और एससी-एसटी,पीडब्ल्यूडी के सभी उम्मीदवारों के लिए 2250 रुपए रखे गए हैं|

जो भी व्यक्ति इस भर्ती में आवेदन कर रहे है| उनके लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एवं डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के तरीके से वह सभी उम्मीदवारआवेदन शुल्क दे सकते हैं |

 

BCECEB Recruitment 2024:रिक्त पद 


Physiology        

 

70

FMT

 

77

Nishweta

 

127

Antomy

 

71

Tb & chest

 

69

Biochemistry

 

68

Microbiology

 

77

Radiotherapy

 

71

Sh.M.R.

 

64

Skin & Rheumatic Diseases

 

73

Nose, Ear & Throat Departmen

58

               



Post a Comment

और नया पुराने