Bigg Boss ott 3, आखिर क्यों बेघर हो गई पायल मलिक, अरमान मलिक क्या बोले पायल के नॉमिनेट पर, शिवानी कुमारी ने क्या कहा

Bigg Boss ott 3,Armaan Malik,Anil Kapoor,Payal Malik


Anil Kapoor Bigg Boss ott 3, दोस्तों वैसे तो आपको पता होगा, कि bigg boss ott 3 का सीजन चल रहा है। और उसमें सभी 15 कंटेंट्स अपना गेम खेल रहे हैं। हालांकि इस शो को सलमान खान की वजह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। आपको तो पता होगा कि पिछले हफ्ते में नीरज भाई को घर से बेघर किया गया था। वैसे आपको यह भी पता होना चाहिए कि Big Boss का वीकेंड Big Boss के सभी घर वालों के लिए खुशी का माहौल लेकर नहीं आता, बल्कि घर जाने का माहौल लेकर आता है। इसी के कारण Big Boss के अंदर हर हफ्ते कोई ना कोई घर जाता रहा है। और दूसरे हफ्ते में भी अरमान मलिक की पत्नी का नाम सामने आया है। जो की अनिल कपूर ने उनको बताया कि आप इस घर से बाहर जा रही है।

अनिल कपूर ने सबको डांट लगाई

Anil Kapoor, bigg boss ott 3 के सीजन में अनिल कपूर पहुंचे और उन्होंने सभी घरवालों को पहले तो लड़ाइयां के लिए डांट लगाई, और उन्होंने कहा कि आप लोग यहां पर अपना गेम खेल रहे हैं। इसके बाद अनिल कपूर ने खाना भी खाया, और फिर बाद में उन्होंने कहा कि समय आ गया है। कि bigg boss ott 3 सीजन के दूसरे हफ्ते में वह एक शख्स जो इस घर से बाहर जाएगा तो सब की सांस थम गई, और उन 15 कंटेंट में अनिल कपूर ने पूछा सबसे पहले शिवानी कुमारी को पूछा कि आपको क्या लगता है। शिवानी कुमारी तो शिवानी ने कहा कि मैं जैसा घर के अंदर करती हूं, शायद मेरे ऑडियंस को यहां का माहौल अच्छा लगता होगा। तो मुझे शायद बचा लिया होगा, और फिर बाद में शाई केतन से भी पूछा तो शाई केतन ने कहा कि शायद मुझे लगता है। कि बाहर की ऑडियंस में मुझे बचा लिया होगा। और मैं इस घर से बाहर जाऊं या ना जाऊं मुझे पता नहीं।

अरमान मलिक ने क्या कहा अपनी पत्नी से

Armaan Malik, अनिल कपूर ने अरमान मलिक से पूछा कि अगर आपकी दोनों पत्नियों में से एक पत्नी घर जाए तो आपको कैसा महसूस होगा। और खासकर के पायल मलिक जब घर से बाहर जाएगी। तो आपको कैसा लगेगा तो अरमान मलिक ने कहा कि कोई प्रॉब्लम नहीं है। और ऐसा तो होना ही है। अब पायल मलिक जब घर से बाहर जाती है। तो बाहर 4 बच्चों को वह संभाल लेगी।
Payal Malik, अनिल कपूर ने पायल मालिक से भी पूछा कि अगर आप बाहर जाएंगे क्या लगता है, आपको तो पायल मलिक ने बोला कि मुझे लगता है। कि मेरी यूट्यूब फैमिली ने मुझे रोज दिया है। और शायद मेरी यूट्यूब फैमिली ने मुझे बचा लिया होगा। तो मैं इस घर के ही अंदर रहूंगी मैं बाहर नहीं जाऊंगी परंतु अनिल कपूर बीच में टोकते हुए बोले कि मैं ज्यादा समय नहीं दूंगा मैं बता रहा हूं. तो उन्होंने कहा कि इस वीकेंड में वह कौन सा शख्स है। जो घर जाएगा चलिए उसका नाम है। पायल मालिक तो पायल मलिक थोड़ी नर्वस हुई। और उन्होंने एक्सेप्ट किया ठीक है। उसके बाद उन्होंने अरमान मलिक से कुछ कहा और अरमान मलिक ने भी पायल से कहा कि तुम बाहर जा रही हो और सब ठीक से देख लेना उसके बाद कृतिका मलिक ने भी पायल मालिक से बोला कि तुम बाहर जा रही हो ठीक है। मैं भी बहुत जल्द आ रही हूं, तो पायल मलिक ने कृतिका मालिक से कहा कि अभी बहुत समय है। और लास्ट तक खेलना है। अभी नहीं आना बाहर और उसके बाद पायल मलिक अपना बैग उठाते हुए घर से बाहर चलेंगे।

शिवानी कुमारी घर जाने से बच गई

Shivani Kumari, दोस्तों जब अनिल कपूर ने पायल मलिक को घर के बाहर का रास्ता दिखाया तो सभी लोगों ने पायल मलिक को बाय कहा, और किसी ने गले लगाया तो किसी ने बहुत कुछ कहा परंतु इन सब के बीच में एक ऐसा भी शख्स जिसने पायल मलिक को शायद कुछ नहीं कहा और वह चुप रही वह है, शिवानी कुमारी और शिवानी कुमारी ने पायल मलिक के जाते हुए लगभग एक शब्द भी नहीं कहा और शिवानी कुमारी इस नॉमिनेट का हिस्सा रही है। तो वह बच गई और उनके ऑडियंस ने उन्हें बचा लिया।

पायल मलिक के नॉमिनेट होने की वजह

दोस्तों आपको तो पता होगा कि bigg boss ott 3 के सीजन में बिग बॉस के घर के अंदर 15 लोग रह रहे थे। और उन सभी की किस्मत ऑडियंस के हाथों में थी आपको बता दें, कि ऑडियंस ने भी अपना वोट दिया और घर के अंदर भी 15 लोगों से नॉमिनेट होने के लिए बोट मांगा तो सबसे ज्यादा पायल मलिक का ही नाम लिया गया। जिसकी बदौलत अनिल कपूर ने पायल मलिक को घर से बाहर किया।

Post a Comment

और नया पुराने