Bigg Boss ott 3, इस हफ्ते कौन Bigg Boss से घर जाएगा,Armaan Malik,Shivani Kumari,Kritika Malik,शिवानी हुई बेहोश

Bigg Boss ott 3,Armaan Malik,Shivani Kumari,Kritika Malik


Bigg Boss ott 3, दोस्तों आपने तो देखा होगा कि पिछले हफ्ते शिवानी कुमारी और नीरज को नॉमिनेट किया था। जिसमें कि शिवानी कुमारी को उनके फैन के द्वारा बचा लिया गया था। और नीरज को घर से बेघर होना पड़ा था। परंतु आपको बता दे कि अनिल कपूर के शो bigg boss ott 3 में अब दूसरे हफ्ते में कौन बिग बॉस के घर से बाहर जाएगा. और कौन Big Boss के अंदर रहेगा तो देखते हैं। क्योंकि इस हफ्ते 7 कंटेंट को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें की अरमान मलिक से लेकर शिवानी कुमारी फिर से नॉमिनेट हुई है। अब देखना यह है। कि इन सातों कंटेंट में कौन bigg boss ओटीटी 3 सीजन से अपने घर जाता है। और कौन Big Boss के अंदर रहता है।

Shivani Kumari, दोस्तों जब से शिवानी कुमारी पिछले हफ्ते नॉमिनेट होने से बची हैं। तब से उनके ऊपर कई आरोप भी लगाए हैं। जिसको लेकर Big Boss ने उनको पनिशमेंट भी दी है। जिसमें कि शिवानी कुमारी एक कुएं के चक्कर लगाती हुई, कान पकड़े हुए कहती नजर आ रही है। कि बिग बॉस के सभी घरवाले मुझे माफ कर दें परंतु इसका रीजन अभी तक पता नहीं चला, और ना ही Big Boss ने अभी किसी को बताया है। हालांकि शिवानी कुमारी और दीपक चौरसिया संग हुई बातचीत में यह भी पता चला है। कि शिवानी कुमारी को पनीर खाना भी बहुत पसंद है। परंतु उन्होंने बताया कि जब आर्थिक तंगी के कारण उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे, तो उनके यहां महीने से 2 महीने या 3 महीने में ही पनीर बनती थी। जिसको लेकर दीपक चौरसिया ने कहा कि क्या आपको पनीर पसंद है। तो शिवानी कुमारी ने कहा कहां लगता तो है। परंतु अब कहीं जाते हैं। तो हर कोई स्वागत में पनीर की ही सब्जी खिलाता है।

शिवानी और पोलोमी के साथ हुआ झगड़ा

Shivani Kumari, हालांकि दोस्तों शिवानी कुमारी और पालोमी एक्टर्स जो की कोलकाता से आई हैं। और उनके साथ शिवानी कुमारी का विवाद भी हो गया है। उन्होंने शिवानी कुमारी के ऊपर आरोप लगाया है। कि शिवानी कुमारी ने उनको धक्का दिया है। जिससे कि उनको चोट आई है। हालांकि शिवानी कुमारी भी कहती नजर आ रही है। कि उनको भी चोट लगी है। अब दोनों के बीच विवाद होता चला जा रहा है।

अरमान मलिक ने शिवानी कुमारी के बारे में कुछ कहा

Armaan Malik, वैसे bigg boss ott 3 सीजन में अरमान मलिक और वह अपनी दोनों पत्नियों के संग में समय बिता रहे हैं। और इस गेम को अच्छे से खेल रहे हैं। परंतु उन्होंने शिवानी कुमारी के ऊपर कमेंट भी किया है। उन्होंने कहा है। कि शिवानी कुमारी केवल फुटेज खाने के लिए ही इतना ड्रामा करती है। और नाटक करती है। जब भी वह नॉमिनेट होती है। तो उनको चक्कर आ जाता है। वह अपनी पत्नी से बात करते हुए ऐसा बोल रहे हैं। हालांकि अब इसमें देखना होगा की कितनी सच्चाई है। कितनी नहीं और शिवानी कुमारी के फैन शिवानी कुमारी को नॉमिनेट होने से बचा लेंगे।

Bigg Boss ott 3, दोस्तों वैसे तो बिग बॉस के अंदर खाने को लेकर भी काफी लड़ाइयां हो रही है। क्योंकि बिग बॉस के अंदर एक लिमिट का ही खाना दिया जाता है। जिसमें की सभी कंटेंट को साथ में रहकर उसे खाने को पूरे हफ्ते चलना पड़ता है। परंतु इस हफ्ते बिग बॉस ने फ्री फ्री सब को राशन दिया है। और उस राशन का सभी कंटेंट अच्छे से मजा भी ले रहे हैं।

शिवानी कुमारी के ऊपर भड़के फैन

वैसे शिवानी कुमारी को देखते हुए अरमान मलिक और bigg boss ओटीटी 3 के सभी कंटेंट के फैन भड़क गए हैं। और उन्होंने शिवानी कुमारी को लेकर कई टिप्पणियां भी की है। जिसमें की कहा जा रहा है। कि शिवानी कुमारी को बेवजह में bigg boss ott 3 सीजन में लाया गया है. और शिवानी कुमारी को बोलने की तमीज नहीं है। शिवानी कुमारी को सभी अनपढ़ भी कहते हैं।


Ranveer Shorey, वैसे bigg boss ott 3 कंटेंट में रणवीर शौरी भी मौजूद हैं। और वह अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो रणवीर बिग बॉस के अंदर सबसे उम्र में बड़े हैं। और उनसे सब छोटे हैं। आपको बता दें, कि रणबीर को बिग बॉस के अंदर पनिशमेंट दी गई है। जिसकी बदौलत वह कान पकड़े हुए एक कुएं के चक्कर लगा रहे हैं। और वह कह रहे हैं। कि बिग बॉस के अंदर जितने भी घरवाले हैं। वह सभी मुझे माफ कर दें सभी घरवाले मुझे माफ कर दे अब हालांकि बिग बॉस ने उनको किस बात की पनिशमेंट भी है। वह अभी देखना बाकी है।

Post a Comment

और नया पुराने