Bigg Boss ott 3 shivani Kumari, क्या शिवानी कुमारी घर जाएंगी, या रहेंगी bigg Boss के अंदर,चंद्रिका दीक्षित ने किया सपोर्ट

Bigg Boss ott 3 shivani Kumari


Bigg Boss ott 3, दोस्तों इंडिया के सबसे बड़े शो यानी कि bigg boss ott 3 का सीजन चल रहा है। और उसमें सभी कंटेंट अच्छे से अपना मनोरंजन भी कर रहे हैं। परंतु Bigg Boss के अंदर इस हफ्ते नॉमिनेट होने के लिए दो लोगों का नाम आया है। जिसमें कि शिवानी कुमारी और नीरज भाई अब देखना यह है। कि इस सीजन में सबसे पहले हफ्ते में कौन नॉमिनेट होता है। कि शिवानी कुमारी बिग बॉस के अंदर रहती हैं, या फिर नीरज भाई चलिए, शिवानी कुमारी के लिए और नीरज भाई के लिए Bigg Boss के अंदर किसने क्या कहा है। वह सब जानते हैं। और क्या शिवानी कुमारी नॉमिनेट होगी या नहीं।


Shivani Kumari, वैसे दोस्तों शिवानी कुमारी इस सीजन के हफ्ते में नॉमिनेट होने से बच गई है। क्योंकि जनता की राय और उनकी ऑडियंस ने शिवानी कुमारी को बचा लिया है। वैसे घर के अंदर शिवानी कुमारी को नौ लोगों ने बाहर करने की कवायत की थी, परंतु उस सो के बाहर भी शिवानी कुमारी की कई मिलियन ऑडियंस है। जिसकी बदौलत शिवानी कुमारी बिग बॉस के अंदर अब सेफ हो चुकी है। और नीरज भाई को उस घर से अलविदा कर दिया है। और इसके चलते ही
Bigg Boss ने सभी घरवालों को अच्छी खासी फटकार भी लगाई है। उनका कहना है। कि जो लोग Big Boss के अंदर शिवानी कुमारी को गवार और मेच्योर और कम उम्र की कहते हैं। उनके लिए यह ठीक नहीं है। क्योंकि इस घर में सभी कंटेंट बराबर है। और सभी अपने काबिलियत की दम पर आए चलिए देखते हैं। अब शिवानी कुमारी के लिए Big Boss के अंदर किसने क्या कहा है। और जिसको शिवानी कुमारी अपना भाई मानती थी, उसी ने धोखा दिया है। शिवानी कुमारी को, और उसने ही शिवानी को नॉमिनेट करने का फैसला  किया था।
Armaan Malik, दोस्तो अरमान मलिक Big Boss के अंदर अपनी दोनों पत्नियों के साथ मौजूद हैं। और अरमान मलिक को शिवानी कुमारी अपना भाई भी मानती थी। और उनके दोनों पत्नियों को भाभी का कर बुलाती थी। परंतु उनका क्या पता कि बिग बॉस के अंदर ही उनके अपने ही दुश्मन होंगे क्योंकि अरमान मलिक ने शिवानी कुमारी को नॉमिनेट करने के लिए नाम लिया था परंतु अरमान मलिक फैसला गलत साबित हुआ। क्योंकि शिवानी कुमारी को बाहर के फैन ने बचा लिया। और शिवानी कुमारी को सेफ कर दिया।
Chandrika Dikshit, चलिए अब जान लेते हैं। Big Boss के अंदर सबसे फेमस और सबसे तेज तर्रार में से एक कंटेंट जिसका नाम वडा पाव गर्ल यानी चंद्रका दीक्षित, दोस्तों जिन्होंने दिल्ली के सड़कों पर वडा पाव बेचकर अपनी फैन फॉलोइंग बड़ाई है। और अपनी मेहनत के बलबूते पर Big Boss में एंट्री पाई है। दोस्तों वैसे तो चंद्रिका दीक्षित ने शिवानी कुमारी को सेफ रखने के लिए शिवानी को नॉमिनेट नहीं किया। परंतु शिवानी कुमारी के बारे में उन्होंने कई अच्छी बातें भी की है। जैसे कि उन्होंने कहा कि शिवानी कुमारी मेरे साथ अच्छा बर्ताव करती है। अच्छा काम करती है। और सभी का अच्छे से ख्याल भी रखती है। इसलिए मैं शिवानी कुमारी को इस घर से बाहर होते हुए नहीं देखना चाहती, वैसे वह कहती है। कि यह डिसीजन उनके लिए काफी डिफिकल्ट है। क्योंकि नीरज भाई को भी वह इस घर से अलग होते हुए नहीं देख सकती, परंतु उन्होंने कहा कि Big Boss का नियम भी कोई नहीं तोड़ सकता इस घर से इस हफ्ते किसी न किसी को तो जाना ही होगा इसलिए, मैं चाहूंगी कि नीरज  बाहर जाएं,

Deepak Chaurasiya, दोस्तों न्यूज़ एंकर दीपक चौरसिया इस समय बिग बॉस में अपना समय बिता रहे हैं। और उन्होंने अपनी फ्रेंड फॉलोइंग की बदौलत Big Boss में एंट्री पाई है। जिसकी बदौलत वह बिग बॉस के कंटेंट के रूप में नजर आए तो दोस्तों शिवानी कुमारी के लिए दीपक चौरसिया का कहना है। कि शिवानी कुमारी बहुत ही अच्छी लड़की है। और उसको मैं बहन के रूप में मानता हूं, और यह भी नहीं कह सकता कि नीरज अच्छा नहीं है। क्योंकि नीरज मुझको टॉयलेट से लेकर कपड़े बदलने तक की मदद करता है। परंतु हम इस निर्णय पर पहुंचे हैं। कि शिवानी कुमारी अपनी भाषा को लेकर अपनी बोली को लेकर और बेबाक अंदाज को लेकर इस बिग बॉस के बाहर जो भी ऑडियंस है। उनके दिलों पर राज करती हैं। और शिवानी कुमारी जो मातृभाषा का उपयोग करती हैं। और वह देसी तरीके से बात करती हैं। और अपनी भाषा को बेबाक तरीके से बोलते हैं। तो उस भाषा को समझने वाले इस बिग बॉस के बाहर कई मिलियन लोग हैं। इसलिए मैं चाहूंगा कि शिवानी कुमारी इस घर में रहे और नीरज बाहर रहे।

Post a Comment

और नया पुराने