परेश रावल हुए 69 साल के, कैसे बदली परेश रावल की किस्मत हेरा फेरी मूवी, परेश रावल नेटवर्थ

परेश रावल हुए 69 साल के


दोस्तों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल को कोन नहीं जानता, उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अच्छी खासी पहचान बना कर रखी है। और लोगों ने कॉमेडी और विलेन के किरदार के लिए अच्छे से जानते हैं। दोस्तों आज परेश रावल 69 साल के हो चुके हैं। और परेश रावल ने 100 से अधिक फिल्मों में कॉमेडी का रोल अदा किया है। और तकरीबन उन्होंने, 240 बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।

परेश रावल को सबसे पहले अवार्ड कब मिला

अगर परेश रावल की अदाकारी की बात करी जाए तो वह इंडस्ट्रीज के एक बहुत ही जाने-माने स्टार माने जाते हैं। और उन्होंने 1993 में "सर" और 1994 में "छोकरी" फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी हासिल किया था। परंतु परेश रावल को कॉमेडी में पापुलैरिटी उनकी फिल्म "हेरा फेरी" से ही मिली "हेरा फेरी" फिल्म ऐसी उनकी जिंदगी में आई और उनके जिंदगी में बदलाव आया दोस्तों 2000 में रिलीज हुई। इस फिल्म ने परेश रावल को बाबूराव गणपत राव आप्टे उर्फ बाबू भैया का रोल दिया। जिसमें उन्होंने अच्छी एक्टिंग करके लोगों का मन अपने तरफ आकर्षित किया।

परेश रावल की पहली फिल्म

कहते हैं, कि परेश रावल ने अपनी पहली फिल्म 1984 में साइन की थी। और आपको बता दें उस वक्त परेश रावल 34 साल के थे। जिन्होंने "होली" फिल्म साइन की थी। और उस फिल्म में परेश रावल ने अच्छा अभिनय किया। जिसकी बदौलत 1985 में आई "अर्जुन" फिल्म उनको मिली इसके बाद परेश रावल ने कई बड़ी फिल्में की जैसे की "डकैत" "योद्धा" "समंदर" और "जीवन का एक संघर्ष"

परेश रावल ने केतन मेहता को बताई मन की बात

परंतु परेश रावल का कहना है। कि यह समय था, जब वह नेगेटिव रोल अदा करते हुए बोर होने लगे और लंबे समय तक उन्होंने नेगेटिव रोल किया, इसके बाद उन्होंने अपने मन की बात अपने दोस्त केतन मेहता को बताई। तो उन्होंने 1993 में साइन की हुई फिल्म "सरदार" में उनको सरदार वल्लभभाई पटेल का किरदार मिला था। और लोगों ने उनको अच्छा खासा पसंद भी किया था।

परेश रावल की जिंदगी में कब बदलाव हुआ

1994 में फिल्म "अंदाज अपना अपना" आने के बाद परेश रावल की जिंदगी में काफी बदलाव हुआ। और वह काफी पॉपुलर भी हुऐ। हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म में परेश रावल के किरदार को बेहद ही पसंद किया जाने लगा। और अगर उसे टाइम की बात करें। तो परेश रावल ने विलेन की इमेज को निकाल कर कॉमेडी की ओर अपना कदम बढ़ा दिया। जिसमें उन्हें कई फिल्में भी ऑफर हुई। और उन्होंने लोगों को इंप्रेस भी किया।

परेश रावल की कॉमेडी फिल्में

आगे चलकर परेश रावल को "मोहरा" और "सब इंस्पेक्टर" "काशीनाथ" "चाचा 420" जैसी कई कॉमेडी मूवी मिली। और जिसमें उन्होंने अच्छा रोल अदा किया। और लोगों ने उनको पसंद किया।

"हेरा फेरी" ने बदली परेश रावल की किस्मत

साल 2000 में आई परेश रावल की फिल्म "हेरा फेरी" ने बाबू भैया के रोल में नजर आए परेश रावल का जीवन ही बदल दिया, और वह बुलंदियों तक पहुंचे और उस डायलॉग को आज भी लोग काफी पसंद किया करते हैं।

2025 में परेश रावल की मूवी आने वाली

वैसे आपको बता दें। कि 2025 में परेश रावल की फिल्में रिलीज होनी है। और यह फिल्में "हेरा फेरी 3" "वेलकम टू द जंगल" जैसी फिल्में 2025 में रिलीज होंगे।

परेश रावल ने हॉलीवुड में जाने से किया मना

वैसे तो परेश रावल ने 240 फिल्म के लगभग कम कर चुके हैं। और उनको बॉलीवुड की दुनिया में अच्छी खासी पहचान भी मिल चुकी है। हिंदी सिनेमा मैं उनको लोगों ने पसंद भी किया परंतु उनका कहना है। कि वह हॉलीवुड में नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें हिंदी सिनेमा अच्छा पसंद है। और हमारी अपनी फिल्में इतनी बढ़िया बनती हैं। तो यही काम करने में क्या दिक्कत है। हॉलीवुड में जाकर अपना नाम नहीं कमाना।

परेश रावल को गैंगस्टर फिल्म अवार्ड मिला

1993 में आई परेश रावल की फिल्म "सर" में परेश रावल ने एक गैंगस्टर का रोल किया था। जिसमें परेश रावल को उस फिल्म के लिए 1994 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था। इस फिल्म की कहानी एक आदमी के परिवार की थी। जो दो गैंगस्टर की लड़ाई में उजड़ गया था।

परेश रावल की नेट वर्थ

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जाता है। कि परेश रावल बॉलीवुड की फिल्मों के लिए एक फिल्म का करीब 5 करोड रुपए चार्ज करते हैं। और अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो उनके करीब 93 करोड रुपए मानी जाती है। हालांकि दोस्तों यह सब जानकारियां इंटरनेट से ली गई हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने