शिवानी कुमारी breaking news, क्या सही में शिवानी कुमारी ने big boss के पैसों खरीदी कार,शिवानी के जीजा हुऐ बीमार

शिवानी कुमारी breaking news




Shivani Kumari official, दोस्तों हाल ही में हुए बिग बॉस में शिवानी कुमारी ने धमाल मचाया और धमाल मचाने के बाद वह बिग बॉस के घर से हालांकि बाहर हो गई थी। परंतु उनकी पापुलैरिटी बिग बॉस की वजह से इतनी ज्यादा हो गई है। कि लोगों ने उनको काफी ज्यादा पसंद भी करने लगे। और उनको कई फिल्मों में काम करने का मौका भी मिलने लगा है। जैसे ही शिवानी कुमारी बिग बॉस से बाहर हुई। तो उन्होंने एक पोस्ट डाली जिसमें वह कार खरीदती हुई नजर आ रही है। परंतु ऐसा क्या सच है। कि नहीं जानते हैं, पूरे घटनाक्रम के बारे में,

क्या शिवानी कुमारी ने सही में खरीदी है। नई कार

वैसे तो लोगों का कहना है। कि शिवानी कुमारी ने बिग बॉस के घर से आकर नई कार खरीद ली है। और कुछ लोगों का यह भी कहना है। कि बिग बॉस से मिले हुए रूपों से शिवानी कुमारी ने नई कार ली है। परंतु दोस्तों जब शिवानी कुमारी से ऐसा कहा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया और कहा है, कि मैंने कहा था कि बिग बॉस से मिले हुए रूपों से मैं गरीब बच्चों की मदद करूंगी और वैसा ही किया है।

फिर किसने ली नई कार

शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर से बाहर होते ही अपनी ब्लॉगिंग की दुनिया में फिर से तहलका मचा रही है। और उनको कई फिल्मों मैं काम करने के ऑफर भी मिल रहे हैं। और ऐसा कहा जा रहा है। कि उनको  एक फिल्म भी मिली है। जिसमें वह काम कर रही हैं। अब दोस्तों आपको बताते हैं। की नई कार जिसमें शिवानी कुमारी नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है, कि शिवानी कुमारी ने नई कर खरीद ली है, परंतु ऐसा नहीं है, वह कार शिवानी कुमारी के साथ अभिषेक भाई थे। उनकी ही कार थी, और उन्होंने ही वह कार खरीदी है।  शिवानी कुमारी उनके साथ उस गाड़ी को लेने गए थे।

शिवानी कुमारी के जीजा की हुई तबीयत खराब

दोस्तों वैसे तो शिवानी कुमारी का संयुक्त परिवार है। और उनकी बहन और उनके जीजा जी मां की उनके साथ ही रहती हैं। और सब की देखभाल भी शिवानी कुमारी अपने ही पैसों से करती हैं। जैसा कि आपको बता दें, कि शिवानी कुमारी के जीजा की तबीयत हाल ही में खराब हुई है। और शिवानी ने एक ब्लॉग के जरिए लोगों को बताया है। कि उनके जीजा की ज्यादा तबीयत खराब है। और वह कानपुर में भर्ती है। इसलिए शिवानी कुमारी उनको देखने के लिए अपने मां के साथ गई हैं। और वह कहती है। की मां जी की तबीयत भी खराब रहती है। और सुमन दीदी की भी तबीयत खराब रहती है।

शिवानी कुमारी के जीजा को लगी खून की बोतल

शिवानी कुमारी अपनी जीजा और दीदी के साथ ही रहती हैं। और उनकी देखभाल करती हैं। उनके जीजा को नशे की लत लगी है। जिसकी बदौलत उनको खून की उल्टियां हो रही हैं। ऐसा शिवानी कुमारी ने बताया है। और उनको डॉक्टर ने दवा भी दी है। और उनको खून की बोतल लग रही है। ऑक्सीजन के साथ उनके जीजा देखे जा सकते हैं। तो दोस्तों आपको शिवानी कुमारी के बारे में इस पोस्ट में पढ़ने को मिला,
अब देखते हैं, शिवानी कुमारी ब्रेकिंग न्यूज़ में अगली न्यूज़ क्या आती है। आप लोग वेबसाइट से जुड़े रहें, और अगले पोस्ट का इंतजार करते रहे धन्यवाद,


नोट _केवल यह जानकारी मनोरंजन के लिए है। और इस ब्लॉग की पर्सनल जानकारी नहीं है। सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई हैं। केवल आपकी मनोरंजन के लिए।

Post a Comment

और नया पुराने