bollywood entertainment बाहुबली 2 को पछाड़ कर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी स्त्री 2 8 दिन में कमाए 300 करोड रुपए से ज्यादा।

 स्त्री 2 ने 8 दिन में कमाए 300 करोड रुपए से ज्यादा।

Bollywood Entertainment- दोस्तों स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के टाइम पर एक फिल्म रिलीज हुई। जिसका नाम "स्त्री 2" इस फिल्म को रिलीज होते हुए। इस मूवी को लोगों ने जमकर सपोर्ट किया और इस फिल्म में अच्छी कमाई की इस मूवी के कमाई की बात करें तो इस वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म मानी जा रही है। क्योंकि लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया है। और एक बड़े टारगेट तक पहुंचने वाली फिल्म बनी है। अगर इस साल की सबसे बड़ी कमाने वाली मूवी माने तो यह बन चुकी है।

कैसे कमाए 300 करोड़

इस मूवी को रिलीज होते ही यह फिल्म लगातार अपनी नई उपलब्धियां हासिल करती जा रही है। और वहीं पर अगर बुधवार की कलेक्शन की बात करें, तो इस मूवी ने 20,40 करोड रुपए की कमाई की और इस मूवी ने केवल 8 दिन में ही 300 करोड़ के लगभग की कमाई कर ली है। और कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने गुरुवार को भी 18 करोड रुपए कमाए। इसके साथ ही यह फिल्म पूरे भारत में 300 करोड़ के ऊपर पहुंच चुकी है। और केवल 8 दिन में ही स्त्री2 ने धमाकेदार कलेक्शन के साथ 307 करोड रुपए कमा लिए।

किस फिल्म के तोड़े सभी रिकॉर्ड

दोस्तों इस साल की स्त्री 2 मूवी और राजकुमार राव श्रद्धा कपूर की फेमस जोडी ने बॉलीवुड को सबसे बड़ी फिल्म दी है। क्योंकि इस मूवी ने बाहुबली 2 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया, यश की धमाकेदार फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 से भी यह फिल्म तेज रही है। और बाहुबली 2 से भी यह फिल्म बहुत आगे पहुंच चुकी है। क्योंकि इस मूवी बाहुबली 2 के मुकाबले केवल 8 दिन में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। और बाहुबली 2 ने इस आंकड़े को पार करने में 10 दिन लगा दिए थे, वहीं पर केजीएफ चैप्टर 2 ने यह आंकड़ा 11 दिन में पर कर लिया था।

किस मूवी ने कमाए थे 8 दिन में 300 करोड़

सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 मूवी 300 करोड़ कमाने में 8 दिन का टाइम लगा था। और वहीं पर शाहरुख खान की जवान की बात करें, तो यह मूवी ने केवल 6 दिन में ही 300 करोड़ पार कर लिए थे, और पठान फिल्म की भी बात करें तो उसने भी आंकड़ा बहुत जल्द पर कर लिया था। और वहीं पर रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म एनिमल ने भी 300 करोड़ केवल 7 दिन में ही काम लिए थे।

"कल्कि 2898 AD"को भी पीछे छोड़ दिया

राजकुमार राव श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 मूवी ने इस साल की सबसे बड़ी फिल्म यानी "कल्कि 2898 AD"इसको भी पहचान दिया है। क्योंकि स्त्री 2 को लोगों का सपोर्ट अधिक से ज्यादा मिल रहा है। और 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। स्त्री 2 को शनिवार और रविवार का भी सबसे अच्छा दिन मिलने वाला है। और देखना है कि इस हफ्ते यह फिल्म 400 करोड़ पार करती है। या फिर नहीं और हिंदी में 500 करोड़ नेट कनेक्शन करने वाली 5 वी फिल्म बन पाती है। या फिर नहीं क्योंकि "स्त्री2" 6 साल बाद आई है। और राजकुमार राव श्रद्धा कपूर और इस फिल्म में अनेक एक्टरों ने अच्छी खासी अपनी भूमिका निभाई है।

Post a Comment

और नया पुराने