Bigg Boss ott 3,Armaan Malik,Chandrika Dikshit, Shivani Kumari
Bigg Boss ott 3, दोस्तों बिग बॉस का सीजन चल रहा है। और उस घर में सभी कंटेंट्स अपना गेम अच्छे से खेल रहे हैं। परंतु बिग बॉस के अंदर हर दिन कोई ना कोई बाहर होता चला जा रहा है। क्योंकि Bigg Boss का समय केवल 45 दोनों का ही रहता है। और उसके अंदर ट्रॉफी के लिए केवल दो ही लोग लास्ट में बचते हैं। इसलिए नॉमिनेट होने का सिलसिला जारी है। वैसे देखना है, कि अब तक दो लोग bigg boss ott 3 सीजन से बाहर हो चुके हैं। अब तीसरे नंबर की बारी है।
बिग बॉस के अंदर फिर खेला गया खेल
Bigg Boss के घर के अंदर से बाहर होने के लिए बिग बॉस किसी न किसी गेम को सभी कंटेंट को उसको पूरा करने के लिए देते हैं। और सभी कंटेंट अच्छे से उस गेम को खेलते भी हैं। परंतु उस गेम के नंबरों की वजह से और ऑडियंस की वोट की वजह से कुछ लोग घर से बाहर भी हो जाते हैं। वैसे Bigg Boss ने एक गेम खिलबाया जिसमें की पोलोमी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया।कोन सा गेम खेला गया
बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक मनोरंजन गेम के लिए बुलाया, और वह गेम ऐसा था। उसमें सबको किसी न किसी के लिए खेलना था। और किसी न किसी को बचाना था। ऐसे ही चलते-चलते सभी लोगों ने अच्छे से गेम खेला परंतु उस गेम को खेलते खेलते मुनीशा और पालोमी लास्ट तक रह गई। जिसमें की Big Boss ने घर की ऑडियंस से वोट मांगे, अब घर की ऑडियंस ने सबसे ज्यादा मुनीशा को ही सपोर्ट किया। और पालोमी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया, परंतु Bigg Boss ने कहा कि घर वालों के नंबर काफी रोमांचक है। परंतु घर से बाहर करने का हक तो केवल बाहर वालों का ही है। देखते हैं। कि बाहर वालों ने किसको घर से बाहर किया है। और फिर Bigg Boss ने अपना निर्णय सुनाया जिसमें उन्होंने कहा कि काफी दिलचस्प है। परंतु बाहर वालों के वोट के अनुसार मुनीशा इस घर में रहेगी। और पालोमी इस घर से बाहर जाएंगे।Bigg Boss ने पोलोमी को आदेश दिया। और कहा कि बगल में लगी हुई, कि इस दरवाजे के होल में डालो और घूमांके फिर वापस वहीं पर रख दो, तो पोलोमी ने भी ऐसा ही किया, और उस की को वहां से उठाया। और दरवाजे की लॉक में घुमाया जैसे ही दरवाजा ओपन हुआ। और बिग बॉस ने कहा कि इसी गेट से पोलोमी बाहर आ जाएं, तो पोलोमी घर से बाहर हो गई।उनको सभी Bigg Boss के अंदर के रहने वालों ने शुक्रिया अदा कहा और हाथ मिलाया किसी ने बाय-बाय टाटा भी कहा।
क्यों रो पड़ी चंद्रिका और शिवानी
वैसे दोस्तों Bigg Boss सबको तो घर से बाहर नहीं निकलते परंतु कुछ लोगों को उनके वोट के अनुसार ही घर से बाहर किया जाता है। और वैसे इस हफ्ते पोलोमी को घर से बाहर किया है। इसी के साथ ही Bigg Boss ने चंद्रिका को भी सेफ किया, जिससे कि चंद्रिका खुश हुई। और जाकर शिवानी को गले लगा कर बहुत रोई और शिवानी भी उनके गले लगा कर रोई।क्यों बाहर हो गई पायल मलिक
एक टिप्पणी भेजें